संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर में घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु विमुक्त जातियों द्वारा सफल हुआ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय शराबबंदी आंदोलन के अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया एवं समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का संदेश दिया जैसे कि मृत्यु भोज बाल विवाह एवं विशेष रूप से नशा मुक्त हो देश हमारा उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई कि वह ना तो नशा करेंगे ना करने देंगे कार्यक्रम के आयोजक घुमंतू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रतन नाथ कालबेलिया मैं समाज में फैली कुरीतियों को बंद करने का संदेश दिया और विशेष रूप से लोगों से आग्रह किया कि वह शिक्षा पर अधिक ध्यान देवें क्योंकि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकेंगे साथ ही उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी आभार व्यक्त किया हाल ही में पेश हुए बजट में घुमंतु समुदाय के लिए 50 करोड़ का बजट पारित किया इसलिए परिषद की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी के सुपुत्र मोनू त्रिवेदी ने भी हिस्सा लिया एवं बागरिया समाज की प्रदेश अध्यक्ष गीता बागरिया रूपा राम भोपा संजय अडीया मिट्ठा नाथ जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा उपाध्यक्ष रमेश नाथ मोटरास अखिल भारतीय अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष गिरधारीलाल मेघवाल एवं घुमंतू परिषद के प्रदेश महासचिव सावर सालवी एवं कई समाज के जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं माताओं बहनों बुजुर्गों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया और सम्मेलन को सफल बनाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।