ईटमारिया ग्रामवासियो को लू से बचने के उपाय बताए परिंडे बांध कर मानवता का संदेश दिया

0
76

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ईटमारिया ग्राम पंचायत में डॉ. प्रभा ने पक्षियों के लिए परिंडे बांध जानवरों के प्रति मानवता का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ईटमारिया ग्राम पंचायत में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मुक्ता प्रभा ने पक्षियों के लिए परिंडे बांधे, डॉ प्रभा ने बताया कि इस बेहाल करने वाली गर्मी में आप से जितना हो सके आपके साथ-साथ पशु पक्षियो का भी ध्यान रखे ग्राम पासियो को लू से बचने के उपाय बताए व जितना हो सके दोपहर के समय घरो में रहने का सुझाव दिया। वे बताती है कि उनके द्वारा औषधालय ने इस ग्रीष्म काल में वे अंके साँफ, कर्पूर धारा आदि निम्न औषधियों से बच्वो व बड़ो को लू से बचा रही है। मौके पर योग प्रशिक्षक कृष्ण कुमार गौड राबिया बानू, नर्स मोनिका डांगी आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।