तनावमुक्त रहने के लिए खेलों से जुड़े रहना बेहद जरूरी – जिला प्रमुख

0
118

हनुमानगढ़। भटनेर किंग्स क्लब द्वारा आयोजित भटनेर प्रीमियर लीग 2022 का आगाज रविवार को जंक्शन बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज के खेल मैदान में हुआ। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक तरूण विजय, पत्रकार मनोज गोयल थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों टॉस कर व खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया गया। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभुषण जिन्दल ने बताया कि भटनेर किंग्स क्लब द्वारा भटनेर प्रीमियर लीग करवाने का उद्देश्य आमजन का खेलों से जुड़ाव रखना है। उन्होने बताया कि खेल की एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा तनाव कम किया जा सकता है। उक्त प्रीमियर लींक से एकत्रित धनराशि गौसेवा व सामाजिक कार्याे में लगाई जायेगी। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने भटनेर किंग्स क्लब द्वारा करवाई जा रही उक्त प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि क्लब में व्यापारी, चिकित्सक सहित हर वर्ग से साधन समपन्न लोग जुड़े है। खेल ही एक मात्र ऐसा रास्ता है जो व्यक्ति को तनावमुक्त रखते हुए नई ऊर्जा का संचार करता है।

उन्होने कहा कि क्लब खेलों के साथ साथ सामाजिक कार्याे में भी अपनी अहम भुमिका निभाते हुए शहर में अपनी अलग पहचान रखता है जो कि प्रशंसनीय है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक तरूण विजय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करती है व साथ ही जिले में फैल रहे नशे से युवाओं को निकालने में भी सहायक सिद्ध हो सकती है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ जिला शिक्षा व खेलों में पूरे राजस्थान में अपनी अलग पहचान रखता है और भटनेर किंग्स क्लब जैसे सामाजिक संगठन युवाओं को उचित मंच देने का कार्य कर रहे है जो कि सराहनीय है। क्लब प्रवक्ता रोहित अग्रवाल व कोषाध्यक्ष दारा सिंह ने बताया कि प्रथम दिन 4 मैच 10-10 ओवरों के समपन्न हुए जिसमें उद्धाटन मैच सतनाम मास्टरर्स बनाम रवि नाईटराईड्स के मध्य खेला गया जिसमें रवि नाईटराईड्स के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने धुआधार पारी खेलते हुए 4 रनों से विजेता रहे।

दुसरा मैच कुलभुषण किंग्स इलेवन बनाम करण ब्लास्टर्स के बीच खेला गया जिसमें करण ब्लास्टरर्स के मेन्टर करण गर्ग ने अंतिम ओवर में एक साथ तीन विकटे लेकर जीत अपने नाम की। इसी तरह तीसरा मैच आशीष वारियर्स बनाम तिवाड़ी टाईगर्स के मध्य खेला गया जिसमें आशीष वारियर्स के खिलाड़ी पंकज अमलानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 25 रनों से जीताया व मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता। चौथा मैच राठी डेयर डेवलर्स बनाम विशाल लॉयन्स के मध्य खेला गया जिसमें राठी डेयर डेवलर्स ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज करवाई। युथ विंग के अध्यक्ष आशीष गौतम ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को चार- चार लींग मैच होगे जिसमें जीतने वाली टीम विजयदशमी के दिन अपने सेमीफाईनल व फाईनल मैच खेलेगी। इस मौके पर संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, सचिव गुरप्रीत सिंह, सचिव अरूण खुराना बॉबी, विशाल मुदगिल, रवि दाधीच, सतनाम सिंह खोसा, पवन राठी, करण गर्ग, हरि चारण, गणेश गिल्होत्रा, शुभम कत्याल, कपिल सहारण, पुनीत जैन, चंदरभान कुलड़िया, सतविंदर सिंह सत्ती, रमेश सैन, सोनू गजरा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।