सिंधीयत को बचाये रखना बहुत जरूरी-लालवानी

0
156

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। सिंधी समाज के अराध्यदेव भगवान झूलेलालजी के चल रहे चालिहे साहब के कार्यक्रम के अंर्तगत व शाहपुरा स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को शाहपुरा के ज्योतिनगर में पूज्य बहराणा साहब व अखंड ज्योति का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्व के कोराना मुक्त होने व शाहपुरा स्थापना दिवस पर विशेष मनोकामना की गई। बाद में वैश्विक शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस मौके पर सिंधी नृत्य छेज का भी शानदार कार्यक्रम किया गया। पत्रकार मूलचन्द पेसवानी ने ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।
शाहपुरा की पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भगवान झूलेलाल की लगभग चार घंटे तक स्तुतिगान किया गया तथा अखंड ज्योति को पिवणिया तालाब में विसर्जित की गई। इस मौके पर पूज्य झुलेलाल मन्दिर भरूच के भगत रामचन्द्र लालवानी व भगवान सामतानी ने भगवान झुलेलाल की स्तूति में कई भजनों व झूलेलाल के 108 जाप कराये।
पूज्य झुलेलाल मन्दिर भरूच के भगत रामचन्द्र लालवानी ने इस मौके पर सिंधी समाज की महिलाओं, पुरूष, बच्चों का आव्हान किया कि वो ईष्टदेव भगवान झूलेलाल की स्तुति नियमित करें तथा सिंधीयत को बचाये रखे। उन्होंने सिंधीयत को बचाये रखने के लिए नियमित रूप से कार्यक्रम करने का आव्हान किया।
सिंधुपति युवा संस्कार समिति भीलवाड़ा के संयोजक दिलीप सबनानी ने बच्चों को संस्कारवान बनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में शाहपुरा के अलावा किशनगढ़, भीलवाड़ा, ब्यावर के झूलेलाल साधक भी शामिल हुए। अंत में पत्रकार मूलचन्द पेसवानी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। शुरूआत में देवेंद्र व पंकज ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, महासचिव सत्येंद्र मंडेला, प्रचार सचिव सत्यव्रत वैष्णव, अणुव्रत समिति शाहपुरा के अध्यक्ष तेजपाल उपाध्याय भी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।