प्रधानमंत्री की मंशा है कि अमृत महोत्सव के दौरान केंद्र सरकार की सभी योजनाएं जन जन तक पहुँचे-बहेड़ीया

0
163

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित मेघा मेडिकल शिविर उद्घाटन के दौरान में उद्बोधन दौरान भीलवाड़ा जिले के सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि आजादी के अमृत महोत्सव स्वराज 75 के अंतर्गत सरकार की सभी योजनाएं जन जन तक पहुंचे और आम जनता उसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।सांसद बहेड़ीया के मुख्य अतिथि में शिविर का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम बाहरठ परिवार की मूर्तियो पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने की।
इस दौरान जिले की प्रभारी चन्द्रप्रभा ने मेडिकल शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रम कल्याण मंत्रालय द्वारा श्रमिक कार्ड के बनाने की प्रक्रिया एवं उपलब्ध मेडिकल दवाइयों के बारे में जानकारी दी विशिष्ट अतिथि के रूप में केसरी सिंह बाहरठ स्मारक संस्थान के रामस्वरूप काबरा,केलाश व्यास,सचिव स्वराज सिह थे।
कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल जागेटिया, डॉ राकेश, डॉ अशोक कुमार जैन,जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत,नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर, नगर पालिका पार्षद देबी लाल रेगर भगवती शर्मा, लालाराम नायक, चंचल बेली, भानु प्रताप, राजेश सोलंकी, मधु शर्मा, मदन कवर, नमन ओझा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद, पूर्व पार्षद दीपक पारीक, किसान मोर्चा के ललित गुर्जर, रीलीफ़ सोसायटी के अध्यक्ष नरेंद्र जैन,नटवर सोलंकी,लादूराम खटीक,युवराज सिंह सहित आमजन उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।