समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना हम सभी का कर्तव्य- श्याम प्रताप सिंह

0
899

-ओम बन्ना टाइगर फोर्स ने किया जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सहयोग
हनुमानगढ़ ।
 श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स जिला हनुमानगढ़ के द्वारा समाजहित में कार्य करते हुए हनुमानगढ़ टाउन की बरकत कालोनी में एक गरीब कन्या की शादी में घरेलू सामान उपहार में दिया। श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिसोदिया ने बताया बरकत कॉलोनी में ताजिया देवी की पोती की शादी रखी हुई है। लड़की के माता पिता जो शादी करने में असमर्थ है । इस जब बात का श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह ख्यालि को मालूम हुआ तो उन्होंने गरीब कन्या की शादी करने में अपना योगदान देने के लिए फोर्स के सदस्यों को अवगत कराया । जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमती देते हुए । ताजिया देवी की पोती की शादी में 21 बर्तन(, एक जूसर, एक पंखा, बिस्तर,पानी कैंपर,सुट व अन्य रोजमर्रा उपयोग आने वाले सामान उपहार में दिया, उन्होंने बताया कि इससे पूर्व पंजाब के अबोहर के पास बलूवाना में भी एक गरीब कन्या का कन्यादान किया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह राठौड़, प्रमोद सिंह राठौड़, बनवारी लाल सैनी व अन्य फोर्स के सदस्य उपस्थित थे  । इस मौके पर गरीब परिवार ने फोर्स के सदस्यों का उपहार देने पर धन्यवाद किया । शादी वाले परिवार की खुशी दुगनी हो गई

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।