बेटियों को हर सुख सुविधा मुहैया करवाना हमारा धर्म – विधायक चौधरी विनोद कुमार

0
134
– जंक्शन सरस्वती कॉलेज में विधायक व सभापति ने किया लाखों के विकास कार्यो का लोकार्पण
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगरपरिषद सभापति व शिक्षण समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल, नगरपरिषद उपसभापति अनिल खिचड़, पूर्व सरपंच चेतराम खिचड़, शिक्षा समिति उपाध्यक्ष लखवीर मान, सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, विद्यालय प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी सहित अन्य अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। सोमवार को नगरपरिषद द्वारा निर्मित मॉर्डन शौचलय व प्रबंध समिति कार्यालय सहित अनेकों विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती कॉलेज जिले के सबसे पुराने महाविद्यालय में से एक है जिसकी नींव आज भी मजबूत है। उन्होने कहा कि इस शिक्षण संस्था से पढ़कर बेटियों ने अनेकों पदों सुशोभित किया है जो कि संस्था के गौरव का विषय है। उन्होने कहा कि बेटियों के लिये हर सुख सुविधा मुहैया करवाना हमारा प्रथम धर्म है जिस और निरन्तर संस्था व नगरपरिषद कार्यरत है। उन्होने कहा कि अगर भविष्य में संस्था को बेटियों की शिक्षा से संबंधित किसी भी चीज की आवश्यकता होगी तो हर संभव सहयोग किया जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बेटियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिये अनेकों योजनाएं चलाई है, उन्होने बेटियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।