– गुरू छन्नों बाई की प्ररेणा से किन्नर समुदाय ने बांटे कंबल व गर्म जुराबे
हनुमानगढ़। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए किन्नर समाज द्वारा गुरू छन्नों बाई की प्ररेणा से मैना बाई ने कंबल, शाॅल व गर्म जुराबों का वितरण किया गया। मैना बाई ने कहा कि हमारे समाज द्वारा गुरू छन्नों बाई की प्ररेणा से गरीबों यतीमो जरूरतमंद की धर्मअर्थ सेवा करने में हर वर्ष कंबल और वस्त्र बांटने का कार्य करती है जिससे लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होने कहा कि हम किन्नर समुदाय लोगों के जन कल्याण के लिए कार्य करते हैं यह हमारा सौभाग्य है कि हम गुरू छन्नों बाई की प्ररेणा से इस धर्मार्थ कार्य में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे। उन्होने कहा कि निकट भविष्य में समाज द्वारा मेडिकल कैम्प लगाने का भी विचार है जिससे आमजन को लाभ मिल सके। इस मौके पर बाबा निर्मल, सुरेन्द्र बैनीवाल, रामसिंह जस्सल, सोनू मदान, कालू, सुनील, परी सहित अन्य गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।