हनुमानगढ़। शुक्रवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में टाउन के एस.जी.एस डी.ए.वी.सैंटनरी पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ टाउन के विद्यार्थियों ने विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की। इसके तहत कक्षा प्री -नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पौधारोपण, जलसिंचन व बागवानी कर हरियाली बनाए रखने का संदेश दिया। साथ हीं कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने सेव द अर्थ की थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी रचना के आधार पर चित्रकारी कर प्रकृति को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अच्छे स्लोगन जैसे- पृथ्वी बचाओ, प्रकृति बचाओ लिखकर समाज में प्रकृति सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया। विद्यार्थियों के साथ सभी कक्षाओं के शिक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक/ संयोजिका भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य श्रीमती क्रांति सिंह ने विद्यार्थियों की रचनात्मक क्रिया की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचना व प्रतिभा को निखारना है ताकि वह अपने स्वयं की रचना के आधार पर अपनी प्रतिभा को निखार सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।