जीतना जरूरी नही बल्कि प्रयासों में कमी कहा है यह जानना जरूरी – चमड़िया

0
279
– चमड़ियां परिवार ने फुटबॉल खिलाड़ियों को भेंट की टीशर्ट
हनुमानगढ़। भटनेर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को रविवार को समाजसेवी सुनील चमडिया व हरमेंन्दर चमडिया द्वारा टीशर्ट भेंट की गई । भटनेर फुटबॉल क्लब के सचिव गुलजार अहमद ने बताया वरिष्ठ फुटबाल खिलड़ी शंभू दयाल स्वामी की प्रेरणा से समाजसेवी सुनील कुमार व हरमहेंद्र चमडिया द्वारा क्लब के खिलाड़ियों को टी-शर्ट वितरण की गई । उन्होने बताया कि खिलाड़ी निरन्तर रूप से ग्राउण्ड पर प्रैक्टिस कर रहे है और भविष्य में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये तैयारी कर रहे है। समजासेवी सुनील चमड़िया व हरमेन्दर चमड़िया ने कहा कि खेलों से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व शक्ति विकास होता है। उन्होने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर प्रतियोगिता में जीतना जरूरी नही, बल्कि हमारे प्रयासों में कहां कमी रह गई उसकी पहचान करना अतिआवश्यक है। इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल,  प्रेम बंसल,  बालकिशन थरेजा,  योगेश स्वामी गिरदावर,  गुरप्रीत (गुटटी),   रफीक खान,  सुरेश शारीरिक शिक्षक व आनंद जोशी उपस्थित थे । भटनेर फुटबॉल क्लब द्वारा चमडिया परिवार का आभार व्यक्त किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।