प्रतियोगिता में जीतने से ज्यादा अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना जरूरी- प्रेमचंद शर्मा

0
228
नॉर्थ प्वाइंट स्कूल की छात्रा का वुशु में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर अभिनंदन
हनुमानगढ़। जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जंक्शन नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा थे। अतिथियों व विद्यालय निदेशक दिवाकर सिंह व संतोष वर्मा ने सभी विद्यार्थियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। विद्यालय निदेशक दिवाकर सिंह ने बताया कि विद्यालय के 5 बच्चों ने जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया जिसमें विद्यालय की छात्रा बरखा ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में अपना स्थान मजबूत किया। उन्होने बताया कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानकर उन्हे उसी क्षेत्र में उनकी प्रतिभानुसार आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होने बताया कि विद्यालय पीटीआई कोच संदीप गुप्ता की मेहनत के कारण विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए है। मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट प्रेमचंद शर्मा ने विद्यालय के प्रयासों एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों का प्रोत्साहन करना एक अच्छी पहल है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीतना जरूरी नहीं बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट देना ही जीतने के समान है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे है और यहीं परम्परा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बरकरारा रहनी चाहिए और खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ को विजेता बनाने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ संतोष कुमार वर्मा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।