हनुमानगढ़।20 जून से बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना महंगा पड़ेगा क्योंकि सोमवार से बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश के आदेशानुसार एसडी दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 20 जून से 20 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर वाहन चलाते समा हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।अभियान में मोबाइल से सिफारिश करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा। ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा द्वारा स्टाफ के साथ रविवार टाउन एवम जंक्शन के विभिन्न चौंक चोराहो पर वाहन चालकों से आवश्यक रूप से हेलमेट पहनने के प्रति समझाइश की।इस दौरान हेलमेट पहन वाहन चला रहे वाहन चालकों की हौंसला अफजाई के लिए टोफिया एवम बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया और एक माह तक चलने वाले अभियान के प्रति जानकारी दी।इससे पूर्व ट्रेफिक कर्मियो द्वारा टाउन एवम जंक्शन की मुख्य चौंक चौराहों,बस स्टेंड आदि क्षेत्रों में दुर्घटना होने पर अच्छे मददगार केसे बने को दर्शाते गुड सेमरिटन के पोस्टर लगाए गए।इन पोस्टरों के माध्यम से दुर्घटना होने पर आमजन को फोटो वीडियो बनाने के बजाय घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचा कर अच्छे मददगार बनने का संदेश दिया गया।ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा ने बताया कि अच्छे मददगार को पुलिस प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह एवम नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया जायेगा।इस दौरान एचसी वासुदेव,कांस्टेबल पीरुमल, द्रोपति,विजय स्वामी,उर्मिला,सरोज आदि ट्रेफिक कर्मी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।