नई दिल्ली: आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के जीतू राय ने पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता तो वही भारत के लिए अमनप्रीत सिंह ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
दोनों ही खिलाड़ियों ने इस वर्ल्डकप को यादगार बना लिया। जीतू राय ने इससे पहले मिक्स ट्रैप में गोल्ड और 10 मीटर एयर पिस्टल में भी कांस्य पदक जीता था।
एक वक्त जीतू राय फाइनल में लड़खड़ा गए थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 230.1 पॉइंट हासिल किए। वही अमनप्रीत ने 226.9 का स्कोर खड़ा कर सिल्वर मेडल जीता। इरान के वाहिद गोलखानदन ने 208.8 पॉइंट हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
जीतू ने हिना सिद्धू के साथ मिलकर सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, वैसे यह इवेंट ट्रायल आधार पर आयोजित किया गया था. भारत पॉइंट टेबल में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
🇮🇳 INDIA!!
🇮🇳 INDIA!!
🇮🇷 … and Iran’s first medal in New Delhi! #ISSFWC pic.twitter.com/OJu4gLPlpB— ISSF (@ISSF_Shooting) March 1, 2017