पीएम मोदी ने ट्वीट करके किया इजरायल का खुलकर समर्थन

इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की निंदा यूएई, बहरीन, मोरक्को जैसे कई इस्लामिक देश कर रहे हैं। इस घड़ी में भारत भी इजराइल के साथ खड़ा है।

0
88

इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की निंदा यूएई, बहरीन, मोरक्को जैसे कई इस्लामिक देश कर रहे हैं। इस घड़ी में भारत भी इजराइल के साथ खड़ा है। मंगलवार को इजराइल के प्रधानमंत्री  बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर बात की। इस बातचीत में पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि भारत इजरायल के साथ है और आंतकवाद की हर रूप की निंदा करता है। वहीं भारत में भी इस मामले पर सियासी चर्चा तेज हो गई है क्योंकि भारत परंपरागत रूप से फिलीस्तीन का समर्थन करता आ रहा है। मध्य-पूर्व के इस्लामिक देश फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़े थे और वो फिलिस्तीनियों के लिए अलग राष्ट्र की मांग कर थे। लेकिन यूएई, बहरीन, मोरक्को जैसे कई इस्लामिक देश अब इजरायल के साथ खड़ा है।

ये भी पढ़ें: हमास ने इजरायल के गांव में किया नरसंहार, 40 बच्चों के सिर काटे, VIDEO हिम्मत हो तभी देखें

हमास पर हमले के कुछ घंटो के बाद ही पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके कहा, ‘इस मुश्किल घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘इजरायल पर आंतकी हमलो से गहरा सदमा लगा है। हमारी प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित और परिवारों के साथ है।‘ बता दें कि आमतौर पर ऐसे मामलों में विदेश मंत्रालय बयान जारी करता है लोकिन पीएम मोदी ने ऐसा न करते हुए स्वंय ट्वीट किया है।

पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बातचीत को लेकर भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुझे फोन कर स्थिति की ताजा जानकारी दी जिसे लेकर मैं उनका धन्यवाद करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।’

आपको बता दें कि इस मामले पर इजरायल का पक्ष लेते हुए भारत ने जितनी जल्दी अपनी प्रतिक्रिया दी है। जबकि भारत इस तरह के संकट में किसी एक देश का पक्ष लेने के लिए नहीं जाना जाता है। लेकिन इस बार भारत ने तुरंत इजरायल का पक्ष लिया है। भारत का इस तरह से जल्द प्रतिक्रिया देने की नीति को कई विश्लेषक मोदी सरकार को इजरायल -फिलीस्तीन पर बदली नीति के रूप में देख रहे हैं। वहीं भारत ने इससे पहले फिलिस्तीन की तरफ से किसी हमले को आतंकी हमला कहकर भी संबोधित नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: आतंकी पन्नू ने दी PM मोदी को धमकी, इजरायल जैसे हमले के लिए तैयार रहे भारत, देखें VIDEO

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।