ईशीका वशीका का जन्‍म दिन आयोजन वृद्धजनो के साथ किया

701

हनुमानगढ़- राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा आज टाउन स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में परिषद सदस्य राजीव गुप्ता कि बच्‍ची ईशीका वशीका का जन्‍म दिन आयोजन वृद्धजनो के साथ किया । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गोयल एमडी सरस व विशिष्‍ठ अतिथि अरोड़वंश के अध्‍सक्ष इन्‍द्रजीत चराया थे । इस मौके पर जिलाघ्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद का प्रत्येक सदस्य अपना जन्मदिन,बच्‍चो का जन्‍मदिन शादी सालगिराह व  परिवार में किसी की पुण्यतिथि हो वे वृद्ध आश्रम में वृद्धजनो के साथ मनाते है, उसी के तहत राजीव गुप्ता ने अपनी बचचीयो का जन्‍मदिन वृद्धजनो के साथ मनाने का निर्णय किया , उसको लेकर आज परिषद के सभी सदस्य वृद्ध आश्रम पहुंचे और बुजुर्गों के साथ जन्‍मदिन का केक काटकर मानाया । इस मौके पर ईशीका वशीका ने वृद्धजनो का आशीर्वाद लिया और उन्हें खाना खिलाया ।  इस मौके पर राजेश बसंल, हरी राम मीणापवन गोदारा,गिरी राज,सचिन त्‍यागी,त्‍यागी,संदीप सोनी, राम लाल कावलीया,कावलीया,प्रमोद जंागू आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।