शादी के बंधन में बंधे ईशा-आनंद, यहां देखिए भारत की सबसे शाही शादी की तस्वीरें

748

मुम्बई: उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और आनंद पीरामल की शाही शादी आखिरकार उनके निवास स्थान एंटीलिया में संपन्न हुईं। इस दौरान अनिल और मुकेश कुछ खास मेहमानों का स्वागत करते हुए भी नजर आएंगे।

पिछले कुछ समय से ईशा अंबानी की शादी काफी चर्चा में थी। इससे पहले शादी से जुड़े सारे फंक्शन राजस्थान स्थित उदयपुर में पूरे हुए। यहां बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों ने भी अपने जलवे दिखाएं।

अंबानी परिवार शादी दौरान राजस्थानी रंग में रंगा हुआ था। ईशा के भाई अनंत और आकाश जोधपुरी लाल जैकेट के साथ सलवार-कुर्ता और अनंत पारंपरिक परिधान में घोड़े पर सवार दिखे। बारातियों के आगे सफेद पोशाकों में ड्रम ग्रुप के कलाकार चले तो जगह-जगह ओसियन डांस ग्रुप के कलाकार भी थिरकते नजर आए। 

ईशा और आनंद पीरामल को आशीर्वाद देने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और आमिर खान समेत कई शख्सियतें आईं। 

लैंटर्न, लाइट और फूलों से 27 मंजिल एंटीलिया को सजाया
27 मंजिल एंटीलिया के ग्राउंड फ्लोर पर मंडप तैयार किया गया। ग्रैंड सेरेमनी के लिए एंटीलिया को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रवेश द्वार पर विशेष रंग-बिरंगे फूल लगाए गए थे। आस-पास के पेड़ों पर लैंटर्न लगाई गई थीं। घर को सजाने का काम पिछले एक हफ्ते से चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर को मुंबई के जियो गार्डन में ही रिसेप्शन पार्टी होगी। इसमें ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान परफॉर्म करेंगे। 


रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं