आयरन लेडी भी अब उतरेगी चुनाव के मैदान में,किया राजनीतिक पार्टी का एलान

396

16 साल बाद अपना अनशन तोड़कर राजनीति में आने वाली मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने अपनी क्षेत्रीय पार्टी का ऐलान कर दिया। पार्टी का नाम पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस अलायंस रखा गया है। इस नई पार्टी की लॉन्चिंग मणिपुर का राजधानी इंफाल में की गई है।

अगस्त में अपना 16 साल लंबा अनशन खत्म करने के बाद ही उन्होंने मणिपुर के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की योजना बता दी थी। उन्होंने कहा था कि वह अपनी मांगो को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं। सितंबर माह की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। सीएम केजरीवाल से उन्होंने बड़ी राजनीतिक पार्टियों से मुकाबला करने को लेकर सलाह मांगी थी।

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि वह राजनीतिक गुर सीखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगीं। बता दें कि मणिपुर में आफस्‍पा हटाने की मांग करते हुए इरोम ने 16 साल तक अनशन किया लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बाद 9 अगस्त को अनशन खत्म करते हुए कहा था कि वो राजनीतिक दल बनाकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगी। दरअसल 2 नवम्बर को मणिपुर की राजधानी इंफाल के मालोम में असम राइफल्स के जवानों के हाथों 10 लोग मारे गए थे। जिसके बाद से ही इरोम शर्मीला ने अनशन के तरीके को अपनाकर इसे हटाने की मांग शुरू कर दी थी।