वैष्णो देवी के भक्तों के लिए IRCTC लाई 2500 रुपये का टूर पैकेज, यहां देखें अन्य टूर पेकैज

850

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां लग चुकी है, ऐसे में कई परिवार बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे विभाग ने सस्ते टूर पैकेज देने की घोषणा की है। IRCTC की वेबसाइट्स पर कई जगहों की यात्राओं पर काफी सस्ते टूर पैकेज मिल रहे हैं। जिसमें से आगरा और वैष्णो देवी जाने के ऑफर काफी पसंद किए जा रहे हैं।

कुछ निजी टूर एजेंसियों के साथ मिलकर आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए भारतीय रेल माता वैष्णो देवी यात्रा का ऑफर दे रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार महज 2490 रुपए में रेलवे वैष्णोदेवी की यात्रा यह करवा रहा है। साइट पर दी जानकारी के अनुसार यह टूर 3 रात और 4 दिनों का है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस पैकेज का नाम ‘माता वैष्णोदेवी’ रखा है। साइट के अनुसार यह यात्रा ट्रेन से होगी। नई दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन रात 20:50 बजे निकलती है। यह यात्रा स्लिपर क्लास में बुकिंग के जरिए करवाई जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन को सातों दिनों के चालू रखा है। साइट में बताया गया है कि आईआरसीटीसी की ओर से इस पूरी यात्रा के दौरान दो बार नाश्ता दिया जाएगा। इसके साथ आईआरसीटीसी अपने गेस्ट हाउस या समकक्ष होटल में रुकने की व्यवस्था करेगी।

mata-vaishno-devi-tour-package-1_650x400_51525159219

मतलब आप मात्र 2490 रूपये में आप वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं लेकिन आपको बता दें ये ऑफर एक व्यक्ति के अनुसार है। यदि आप पूरे परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं तो इस ऑफर में कई छूट भी दी गई जिससे देखने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।

mata-vaishno-devi-tour-package-2_650x454_61525159252

रुकने के लिए भी आईआरसीटीसी की ओर दो प्रकार की व्यवस्था की गई है। इसमें स्टैंडर्ड और डीलक्स स्तर की व्यवस्था की गई है। दोनों ही व्यवस्था में अलग-अलग चार्ज देना होगा। IRCTC ने इस पैकेज का कोट NDR035 रखा है। आपको बताते चले, रेलवे ने धार्मिक स्थानों के साथ टूरिस्ट प्लेस के लिए खास ऑफर निकाले है। जिसमें से आगरा जाने का ऑफर मात्र 540 रूपये का है। इसके अलावा दार्जलिंग 19000 और आंधमान निकोबार द्वीप समूह का 29,000 रूपये का ऑफर है। कश्मीर, कुल्लू मनाली ऐसे कई ऑफर है। अगर आप भी घूमने का मन बना रहे हैं तो एक बार IRCTC के इस समर दिए जाने वाले ऑफर्स पर एक नजर जरूर मार ले।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं