आईपीएस बनी बेटी प्रतिभा का सम्मान एवं अभिनंदन किया

143

हनुमानगढ़। निकट गांव हरिपुरा की आईपीएस बनी बेटी प्रतिभा का शनिवार को जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि हनुमानगढ़ की बेटियां वर्तमान समय में अनेकों उच्च प्रशासनिक पदों पर विराजमान है जो कि हनुमानगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां बेटों से भी आगे बढ़ चुकी हैं परंतु अभी भी कुछ लोग रूढ़िवादी विचारधारा के चलते बेटियों को बोझ समझते हुए बाल विवाह तक कर रहे हैं जोकी शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बेटी प्रतिभा के संघर्ष की कहानी हनुमानगढ़ के ने बेटियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी । बेटी प्रतिभा ने तीन बार असफलता के बाद भी अपनी कड़ी मेहनत के कारण सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि सफलता हर किसी को दिखती है परंतु असफलता से सीखकर आगे बढ़ना बड़ी बात है ।आईपीएस प्रतिभा ने सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करना बताया। उन्होंने बताया कि हर असफलता सफलता की सीढ़ी है और अपनी असफलता में रही हुई कमियों को सुधारने का निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।