IPL 2024: जिस डील पर सबकी नजरें थीं, लगातार अलग-अलग खबरें, कयास और ट्रेडिंग चलाई जा रही थी। उन सब पर विराम लग गया। IPL 2024 की ट्रेडिंग विंडो की लिस्ट सबके सामने आ चुकी है। इस लिस्ट ने वाकिय ही सबको हिलाकर रख दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL के इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस (GT) को लीड करते नजर आएंगे। IPL फ्रेंचाइजी ने 2024 के लिए अपने रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
आईपीएल की रिटेंशन डेडलाइन-डे से ठीक 2 दिन पहले ही अचानक खबरें आने लगी थीं कि हार्दिक अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापसी करने वाले हैं। यहां तक दावा किया गया था कि हार्दिक और गुजरात टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद हो गए हैं, जिसके कारण हार्दिक वापस मुंबई जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्या ऐश्वर्या को एलमनी न देने के लिए बिग बी ने गिफ्ट किया बेटी को बंगला?…पढ़ें पूरी खबर
इस सीजन के लिए 2 बड़ी ट्रेडिंग हुई हैं। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शहबाज अहमद को राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ मयंक डागर से चेंज किया, जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने आवेश खान को RR के देवदत्त पड्डीकल के साथ बदला है। बेन स्टोक्स और जो रूट इस सीजन में खेलने से मना कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल का चौंकाने वाला खुलासा, एम.एस. धोनी की वजह से मिल रहे धमकी भरे मेल
इस सीजन के लिए शार्दूल ठाकुर और जो रूट जैसे खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं, यानी कि इन सभी को 19 दिसंबर को होने जा रहे ऑक्शन पर उतरना पड़ेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी और पंजाब किंग्स ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।