पैर से टपक रहा था खून, फिर भी अपनी टीम के लिए खड़े रहे शेन वॉटसन, देखें तस्वीरें

346
11262

खेल डेस्क: IPL फाइनल में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को केवल 1 रन से हराकर भले ही टॉफी अपने नाम की हो। लेकिन मैच का सुपस्टार क्रिकेट प्रेमियों को शेन वॉटसन के रूप में मिल गया। दरअसल मैच के दौरान शेन को गंभीर से चोट लगी जिसके बाद उन्हें 6 टांके आए। इसका खुलासा हरभजन सिंह ने किया।

हरभजन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वॉटसन की एक तस्वीर भी शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था, “क्‍या आपको उनके घुटने पर खून दिख रहा है। मैच के बाद उन्हें छह टांके लगे। डाइव करते समय वह चोटिल हुआ, लेकिन किसी को बिना कुछ कहे बल्‍लेबाजी करना जारी रखा।”

इस मैच में चेन्नई के लिए ओपनर शेन वॉटसन ने 80 रन की पारी खेली। वे आखिरी ओवर में रनआउट हुए। वॉटसन ने 59 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। बल्लेबाजी के दौरान रनआउट से बचने के लिए उन्होंने डाइव लगाया था। इसी में वे चोटिल हो गए थे। वॉटसन आखिरी ओवर में आउट हो गए। उनकी टीम सिर्फ एक रन से मैच हार गई।

हरभजन ने कहा, “प्रशंसकों के लिए यह फाइनल पैसा वसूल था, लेकिन हमारे लिए दिल तोड़ने वाला मैच रहा। मुंबई को 149 रन पर रोकने के बाद लगा कि मैच हम जीत रहे। बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने से हम हार गए। मुझे अभी भी विश्‍वास नहीं हो रहा है कि हमारे साथ क्‍या हुआ। हम जीत के करीब थे। मगर हमें स्‍वीकार करना होगा कि मुंबई विजेता है।”

शेन वॉटसन के इस खेल को पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर सलाम कर रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई शेन की खूब तारिफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:
घटिया गोला-बारूद मिलने से बढ़ी भारतीय सेना में दुर्घटनाएं, सरकार से लगाई गुहार
साल 2018 में करीब 5000 करोड़पतियों ने भारत छोड़ा- रिपोर्ट
16 लोगों ने किया बलात्कार, पीड़िता बोली-जल चुकी हूं, कम से कम अब वे मेरा रेप नहीं करेंगे
दिल टूटने के बाद शाहिद कपूर का हो गया था ऐसा हाल, ट्रेलर में दिखा हाल, देखें
सूखे की वजह से मर रहे हैं लोग, खुदाई में पानी की जगह निकल रहे पत्थर, देखें तस्वीर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here