सरसों की चोरी के संबंध में जांच की

0
123

हनुमानगढ़। 14 जून शाम को हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में जो सरसों की चोरी पकड़ी गई थी उसके संबंध में जांच करवाने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन जिला हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष सुरेश रेशम सिंह मानुंका ,भाखड़ा प्रोजेक्ट चेयरमैन मनप्रीत सिंह मक्कासर ,भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव संदीप कंग, राजवीर सिंह ढिल्लों ,यादवेंद्र सिंह ने एसडीएम से मुलाकात की और विभिन्न बिंदुओं पर जांच  करने की बात की जिसमें एसडीएम ने तुरंत शैड में कैमरा लगाने के आदेश दिए साथ ही जिस में सरसों तुलवाई हो रही है उसके साथ जो चार नंबर शैड है उसको खाली करवाने के आदेश दिए ताकि किसानों को परेशानी ना हो इसके साथ कैमरे पहले क्यों नहीं लगाए गए और सरसों की जो डेरिया पकड़ी गई है जो छुपा कर रखी थी उसकी जांच और अन्य बिंदुओं पर जांच का आश्वासन एसडीम ने किसानों को दिया क्योंकि किसानों ने राजफेड के अधिकारियों पर विश्वास न कर एसडीएम से जांच करवाने की बात रखी थी और आज किसानों द्वारा एसडीएम को वह सभी बिंदु जिनकी जांच की जानी आवश्यक है लिखित रूप में दिया है और मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।