हनुमानगढ़ जिले की उत्कृष्ट आंगनबाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेड़ी बी पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0
369

-आंगनवाड़ी के छोटे-छोटे बच्चे भी बने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा
हनुमानगढ़।
 मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिला बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी पाठशाला अमरपुरा थेड़ी बी पर आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति हनुमानगढ़ के योग शिक्षक प्रेम कुमार शर्मा द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी जिनागल, सहायिका कलावती बामणिया व आंगनवाड़ी के बच्चों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यकर्ता रानी जिनागल ने बताया की योग हमारी आंगनवाड़ी पाठशाला  के प्रार्थना समय का निरंतर हिस्सा रहता है। हम बच्चों को सुबह-सुबह हमेशा योग करवाते हैं। लेकिन आज के इस कार्यक्रम में हमें योग शिक्षक द्वारा योग के बारे में विस्तृत अनुभव हुआ है। पतंजलि योग समिति हनुमानगढ़ से आए योग शिक्षक प्रेम कुमार शर्मा ने आज छोटे बच्चों के लायक अलग-अलग योग के बारे में जानकारी दी। और बच्चों को योग करवाया। और हम इसे निरंतर अपने बच्चों को करवाने का प्रयास करेंगे। सहायिका कलावती बामणिया ने बताया कि हम हमारी आंगनवाड़ी पाठशाला पर विभागीय निर्देशानुसार जो भी कार्यक्रमों के निर्देश दिए जाते हैं ।उन्हें हमें धरातल पर बखूबी रूप से निभाते हैं। इसी के चलते आज का यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आंगनवाड़ी पर मनाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी की रानी जिनागल ने पतंजलि योग समिति हनुमानगढ़ की पूरी टीम और योग शिक्षक प्रेम कुमार शर्मा का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। योग शिक्षक प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि मैंने आज तक कभी आंगनवाड़ी पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते नहीं देखा। यहां के स्टाफ ने मुझे बुलाया और मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे छोटे-छोटे बच्चों को योग सिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं समय-समय पर इस आंगनवाड़ी पर योग शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा। आंगनवाड़ी की सुविधाएं और सेवाएं अद्वितीय है इन्हें देख कर मैं अभिभूत हुआ हूं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।