नंदघर पर धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

22

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा के नंदघर अरनिया घोड़ा द्वितीय पर महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में नंदघर परियोजना के अंतर्गत महिला दिवस मनाया गया जानकारी के अनुसार युवराज रेगर ने बताया कि नन्दघर पर आजअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नंद गांव में कार्यक्रम आयोजन किया अथितियों द्वारा सरस्वती माता के दीप प्रज्वलन कर और प्रतिभागियों के तिलक लगाकर स्वागत किया गया,साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई, गांव की महिलाओं और विद्यालय की छात्राओं से चर्चा की गई और महिलाओं को उनके अधिकार और कृतव्यों सहित उनके नेतृत्व में विकास हो इसको लेकर चर्चा की गई,साथ ही महिलाओं के साथ रोचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया जिसमे चमच्च रेस,मेंहदी प्रतियोगिता,और विद्यालय की बालिकाओ के साथ बैलेंस गतिविधि का आयोजन किया गया,जिसमें समुदाय की भागीदारी रही,इस मौके पर महिला वार्डपंच,कार्यकर्ता आशा शर्मा,विद्यालय स्टाफ ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही !

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।