अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने गत दिनों करंट से झुलसी बच्ची को मुआवजे दिलाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

0
299

संवाददाता भीलवाड़ा। एक पखवाड़े पूर्व सिक्योर कम्पनी की लापरवाही के चलते शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन के सामने गली में घरों के समीप से गुजर रही हाई टेँशन लाइन के हाई वोल्टेज करंट से पूनम शर्मा पुत्री ओम प्रकाश शर्मा की करंट की चपेट में आने से शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया जो उदयपुर चिकित्सालय में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है,
उक्त हादसे को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया की पीडिता को अच्छे इलाज के शीघ्र मुआवजा दिलाया जाय। वही संगठनो ने आरोप लगाया की 16जुलाई को भी खुले तारो को ढकने के लिए ज्ञापन दिया लेकिन सिक्योर कम्पनी द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके कारण घटना की पुनरावृत्ति हुई जिससे बालिका पूनम जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही है ।मांगे नही मानी गई तो जन जागरण कर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान विनीत द्विवेदी, भारत गैंगट ,गोपाल तेली, योगेश व्यास,विजय सोनी, राजेन्द्र शर्मा, दीपक बैरवा, सूरज सेन,कमल राजपुरोहित, दशरथ जगदीश व योगेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।