शाहपुरा में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस, नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

0
89

शाहपुरा शाहपुरा में नई मुस्कान सेवा संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस को समाज कल्याण विभाग के राम अवतार जाट ने संबोधित करते हुए बताया कि हर प्रकार का नशा मनुष्य के लिए हानिकारक ही होता है। नशे की लत से स्वास्थ्य हानि होती है। नशे का आदी व्यक्ति निष्क्रिय हो जाता है और उसकी शक्ति क्षीण हो जाती है। उसके सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है और धन का अपव्यय भी होता है। समाज में मादक पदार्थों के कारण अपराधों में वृद्धि हो रही है।फुलिया कला एसडीएम राजकेश मीणा द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि नशे की लत के कारण लूटपाट, छीना झपटी, दुराचार कदाचार आदि कृत्य बढ़ रहें हैं, अच्छे सम्पन्न घर बर्बाद हो रहे हैं। नशे से पारिवारिक हिंसा कलह एवं मारपीट की भयानक घटनाएं प्रतिदिन देखने सुनने में आ रही है। समाज के बड़े-बड़े वर्ग में नशे की लत है। इस दौरान ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ,संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर रामेश्वर लाल सोलंकी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था उपाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश पहाड़ियां ने किया तथा संचालन इंचार्ज किशोर सेन ने किया।उपस्थित अतिथियों द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। तथा वृक्षारोपण कर परिंडे वितरित किए गए।इस दौरान संस्थान के जयलाल गुर्जर ,दीपक हेमराज सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।