यू टर्न नशा मुक्ति केंद्र में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस

0
36

हनुमानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत भर्ती मरीजों को मुख्य अतिथि संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई, उन्होंने अपने विचार रखें । संस्था संचालक संदीप अनेजा द्वारा नशे की दुष्प्रभावो पर विचार व्यक्त किये व युवा पीढ़ी में बढ़ रहे नशे के लत पर चिंता जताई, संस्था अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने नशे के कारण बढ़ रही बीमारियां एचआईवी एचसीवी आदि पर चिंता जताई है व नशा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का संदेश दिया । इस मौके पर बलकरण सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, सुखराज सिंह, काशीराम, गुलजार सिंह, बलविंदर सिंह, कुलदीप कुमार मौजूद रहे । संस्था संचालक संदीप कुमार व धर्मेंद्र सिंह द्वारा विधायक पूनिया का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।