8 लाख रुपए की लागत से होगा इंटरर्लोकिंग व पार्क का सौन्दर्यकरण 

0
242
????????????????????????????????????
हनुमानगढ़।वार्ड नंबर 3 खुजा के शहीद चमकौर सिंह पार्क के चारो के बाहर चारो तरफ होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य का शुभारंभ शनिवार सभापति गणेश राज बंसल, पार्षद मोहनलाल बड़सीवाल, निर्माण कमेटी के अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद अब्दुल हाफिज ने संयुक्त रूप से किया । पार्षद मोहन लाल बड़सीवाल ने बताया कि 8 लाख रुपए की लागत से  इंटरलॉकिंग के साथ साथ पार्क के सौंदर्यकरण का विस्तार किया जाएगा जिसकी आज शुरुवात की गई है।सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि शहर के।समस्त वार्डो में बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। मनोज बड़सीवाल ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे है।इस मौके पर पूर्व जिला सचिव मनोज बड़सीवाल, कमल भाटी, रामनिवास किरोड़ीवाल, रामकुमार सेतिया, डॉ बख्शीश सिंह, के राज पेंटर, सोनू सेतिया, द्वारका राम घोड़ेला, जाकिर खान, शिवराज सिंह, सुखदेव सिंह, मनीष सेतिया, कृष्ण सेतिया, यूनुस खान, इनायतुल्ला, गिरधारी लाल, सुनील घोड़ेला, दिलीप सिंह शेखावत, हैप्पी गिल, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र रेगर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।