हनुमानगढ। जंक्शन के रयान कॉलेज फॉर हायर एज्युकेशन में शुक्रवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता छात्र व छात्रा वर्ग का आगाज समारोह पूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला नेहरू युवा केन्द्र से युवा अधिकारी रीना केसरिया, विशिष्ट अतिथि लॉयन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष भारतेन्दु सैनी, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि रामनिवास माण्डन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसकेडी विश्वविद्यालय के निदेशक दिनेश जुनेजा ने की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने बताया कि अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया है। उन्होने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि विश्वविद्यालय की सबसे अधिक खेल प्रतियोगिताएं करवाने का रयान कॉलेज हनुमानगढ़ में पहला महाविद्यालय है।
उन्होने बताया कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी पूरा ध्यान देता है। शिक्षा और खेल में प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का हरसंभव मंच उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है ताकि उनको आगे बढ़ने का मौका मिल सके। प्रतियोगिता की शुरूवात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर की गई। अतिथियो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में स्पोटर््स का बड़ा ही महत्व है। कोई भी खेल हो सिर्फ शारीरिक और मानसिक मजबूती नहीं मिलती बल्कि उच्च प्रबंधन के गुर सीखने को भी मिलते हैं। तत्काल बेहतर फैसले लेने की सीख मिलती है। जिंदगी में तत्कालिक फैसले कई बार सफलता के शीर्ष पर पहुंचा देते हैं तो कई बार विपरीत दिशा में ले जाते हैं।
जीवन में उचित फैसला लेना भी कला है और यह खेल के माध्यम से भी सीखा जा सकता है। महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ की 16 टीमों के 215 खिलाड़ियों ने छात्र व छात्रा वर्ग में भाग लिया। कार्यक्रम के तहत अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय ऑवर्जवर धर्मवीर सिंह, विश्वविद्यालय नॉमिनी सत्यनारायण सांखला, रविन्द्र सहारण, अखिलेश कुमार, महेन्द्र कुमार, चम्पा रानी, दिनेश शर्मा, शिवराज सिंह, देवेन्द्र पूनिया सहित प्रतियोगिता में सहयोग करने वालों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।