हनुमानगढ़। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस हनुमानगढ़ द्वारा गांव मक्कासर में सघन पौधारोपण अभियान चलाया गया। पौधारोपण अभियान की शुरुआत गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नीम और अश्वगंधा के पौधे का रोपण कर किया गया। युवा कांग्रेस नेता रणवीर सियाग ने बताया कि हनुमानगढ़ के युवा कार्यकर्ताओं के लिए भूपेंद्र चौधरी प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार की तरह ही भूपेंद्र चौधरी के दूरदर्शी सोच से युवा काफी प्रेरित है और आज उन्हीं के जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर एक माह तक जारी रहेगा जिसके तहत गांव के अलग-अलग जगहों पर लगभग 151 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के साथ-साथ गांव के युवा कार्यकर्ता इन पौधों की सार संभाल भी करेंगे। इस मौके पर रणवीर सिहाग,सहकारी समिति अध्यक्ष कपिल गोदारा, बबलू सेन, हरिकिशन जाट, प्रमोद कुमार ,राकेश कुमार, कुलविंदर सिंह, अविनाश, राधेश्याम, सुभाष चंद्र, संटी सुथार, मुकेश कुमार, लालचंद वर्मा, कुलदीप कुमार, संजय सिहाग, संदीप गोदारा आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।