संवाददाता भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग विभिन्न चुनावों के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के प्रयास में लगा है। इसी क्रम में राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्रा लिखकर विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करने हेतु निर्देशित किया है। जिले में इस कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्देशानुसार जिन दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है किन्तु दिव्यांग के रुप में चिन्हित नहीं है। उनकी आॅनलाइन मार्किग का कार्य चल रहा है। अभी तक सिर्फ आसीन्द सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने चार दिव्यांगों की मार्किग की है। अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कोई प्रगति दर्ज नहीं करवाई है। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है उनके नाम जोडने हेतु बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 भरवाये जाने के निर्देश हैं। 18 वर्ष से उपर के दिव्यांग अपने क्षेत्रा के बीएलओ को फोन कर सकते हैं। बीएलओ उनके घर आकर स्वयं उनका फार्म भरवाकर पंजीकरण का कार्य करेगा।
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। सभी को आॅनलाईन मार्किग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं। सूची के अनुसार आसीन्द विधानसभा क्षेत्रा में 2843, माण्डल में 3288, सहाडा में 1492, भीलवाडा में 2363, शाहपुरा में 1283, जहाजपुर में 3531 एवं माण्डलगढ में 2724 अर्थात् जिले में कुल 17524 दिव्यांग मतदाता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।