संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को पत्रा लिखकर जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के आवेदन पत्रों में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये है।अपने पत्रा में जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिले के सभी प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालयों से अधिक से अधिक आवेदन पत्रों के पंजीकरण करवाने के लिए आदेशित करे साथ ही अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रा-छात्राओं के पंजीकरण के संबंध में आवश्यक कदम उठाये ताकि पंजीकरण की संख्या में वृद्धि हो एवं अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा-2021 में कक्षा 6 के प्रवेश के लिए फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है। प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जायेगी। इसके लिए कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ओर से आॅनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाईट पर किया जा सकता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।