चिट्टे की खरीद फरोख्त को रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

79

हनुमानगढ़। द ईगल फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिले में बढ़ रही चिट्टे की खरीद फरोख्त को रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में चिट्टा हीरोइन का नशा बहुत ही तीव्र गति से बढ़ रहा है और इसकी खरीद फरोख्त भी सरेआम हो रही है। दिन प्रतिदिन युवा उक्त नशे के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं और युवा पीढ़ी खतरे में पड़ रही है। इस संबंध में अनेक को बार ज्ञापन सौंप गए हैं परंतु प्रशासन द्वारा खानापूर्ति कर चुप्पी साध ली जाती है। जिस कारण नशा व्यापारियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। द ईगल फाउंडेशन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जिले में आ रहे नशे को रोकने एवं नशा व्यापारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।