मेडिकल कॉलेज के लिए जल्द जगह तय करने के प्रशासन को दिए निर्देश

0
259

हनुमानगढ।  संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मंगलवार को पीलीबंगा तहसील की ग्राम पंचायत डबलीकुतुब के चक 7 एसटीजी व दुलमााना के चक 22 एसटीजी में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डबलीबास कुतुब के चक 7 एसटीजी के मनरेगा कार्यस्थल पर मेडिकल किट, साबुन, सेनेटाइजर नहीं पाए जाने पर कोविड 19 के नियमों की पूर्णतया पालना नहीं करने को लेकर पीलीबंगा बीडीओ और डबली कुतुब के ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस थमा दिया। संभागीय आयुक्त ने मनरेगा कार्यस्थलों पर कच्चा पक्का पटड़ा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।संभागीय आयुक्त ने इसके बाद ग्राम पंचायत दुलमाना में प्रधानमंत्री आवास योजना के दो आवासों का निरीक्षण किया। दोनों लाभार्थियों के बैंक पास बुक मंगवाल कर भुगतान की गई किश्तों का भी मिलान किया। दोनों लाभार्थियों के खाते में तीन किश्तों में कुल 1 लाख 20 हजार रूपए जमा पाए गए।
सर्किट हाउस में ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश –  निरीक्षण के बाद  संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने सर्किट हाउस में श्रमिक, उद्योग,रसद आदि से जुड़े मुद्दों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संभागीय आयुक्त ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर श्रम कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक और आरएसएलडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मजदूरों को राजकीय योजनाओं व राजकोष पोर्टल के तहत श्रमिकों को जिले में संचालित उद्योगों में रोजगार दिलाएं। राजीविका मिशन के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए कि जिन स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते नहीं खुले हैं उनके बैंक खाते अगले एक माह में खोल दिए जाएं। साथ ही कहा कि सभी पात्र समूहों को रिवोलविंग फंड उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में मेडिकल कॉलेज की जगह को लेकर एडीएम को निर्देशित किया कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि को चिन्हित कर लें। साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यों को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने को लेकर लेबोरेट्री के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की तो विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लैब की स्थापना के संबंध में एनएचएम द्वारा निविदा जारी की जाएगी व टेस्टिंग संबंधी मशीनें एवं अन्य सामग्री मेडिकल कॉलेज बीकानेर से प्राप्त होगी। बैठक में जिला रसद अधिकारी से वंचित लोगों के सर्वे करने और गेहूं की उठाव वितरण के संबंध में जानकारी ली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।