नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0
41

हनुमानगढ़। वार्ड नं. 57 के निवासियों ने रविवार रात हुई फायरिंग और क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। पार्षद राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो लोग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी का विरोध दर्ज करवाया । ज्ञापन में वार्डवासियों ने अपने क्षेत्र में व्याप्त भय और असुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंता जताई। ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड नं. 57, जो आईएचएफडीसी (पुलिस लाइन के पास) स्थित है, में लंबे समय से चिट्टा, अफीम और गोलियों जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार हो रहा है। सरकारी क्वार्टरों में से लगभग 200 मकानों पर अवैध कब्जा है, जहां बाहरी व्यक्तियों का लगातार आना-जाना होता है।

इनमें मुख्य रूप से आरोपी कन्हैया और उसका भाई शेरू शामिल हैं, जिन पर पहले भी हत्या और अन्य गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि नशे के कारोबार का विरोध करने पर आरोपी फायरिंग और धमकियों का सहारा लेते हैं। रविवार रात को भी आरोपियों द्वारा अवैध हथियारों से 5 फायर किए गए, जिससे मोहल्ले में भय का माहौल बन गया है। निवासियों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई करे और आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। ज्ञापन में निवासियों ने प्रशासन से जल्द कदम उठाने की अपील की है, ताकि वार्ड में शांति और सुरक्षा का माहौल स्थापित किया जा सके। इस दौरान वार्डवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने उनकी गंभीरता को रेखांकित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।