संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद मानव सेवा संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद पर आवश्यक चिकित्सीय सामान भैंट किये। कोरोना महामारी के समय विभिन्न संगठन समाज सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। इसी तरह मानव सेवा संस्थान सामाजिक सरोकार के कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है। संस्थान के सदस्य निर्मल मेहता ने बताया कि मानव सेवा संस्थान द्वारा उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य कैन्द्र पर जो मेडिकल स्टाफ जो दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं उनकी सुरक्षा ध्यान में रखते हुए संस्थान ने 45 फेस सिल्ड कवर , 300 ग्लोवज, हाइपोक्लोराइड का 1 ड्रम ब्लोक चिकित्सा अधिकारी डा़. प्रितम गुप्ता को भैंट किए। और मेहता ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ गुप्ता को संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया और कहा कि संस्था हर समय सहयोग व सेवा के लिए कृतसंकल्प हैं। सुरेश पारीक ने बताया कि वर्तमान समय में चिकित्सा विभाग का हर कर्मचारी एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहा है जो अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए लोगों के जीवन को बचाने में लगा है इस अवसर स्टोर प्रभारी सम्पत रेगर, सूचना सहायक विजय पाल सिंह, मानव सेवा संस्थान के कमलेश शर्मा, दीपक वर्मा, धीरज सोनी, आनंद शर्मा, पुलिस महकमे के सुरेंद्र विश्नोई, विक्रम सिंह आदि मोजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।