कोविड सेंटर परिसर में लगाएं छायादार टेन्ट

0
239

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के परिजनो के लिए सोने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं, रात्रि में मानव सेवा संस्थान के सदस्य निर्मल मेहता टीम के साथ खाने की व्यवस्थाएं देखने निकले तो वहां पता लगा कि परिजन सोने के लिए भी इधर-उधर रोड पर सोते दिखाई दिए इसको लेकर सुबह उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह को मरीजों की पीड़ा से अवगत कराया l अधिशासी अधिकारी सिंह ने बताया कि कोविड सेंटर परिसर में छायादार स्थानों पर टेंट लगाए गए जिससे कि बाहर से आने वाले परिजन रात्रि में आराम से सो सके मेहता ने बताया कि परिजनों के लिए इंदिरा रसोई के माध्यम से खाने की व्यवस्था व ठंडे पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई l

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।