हनुमानगढ़। नए साल 2025 की शुरुआत के मौके पर फतेहगढ़ गांव में एक प्रेरणादायक सामाजिक पहल देखने को मिली। पुरुषोत्तम वास फतेहगढ़ में बुधवार को टीम राही सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष योगेश कुमावत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के संस्थापक राजेश दादरी के नेतृत्व में बच्चों और बेटियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आंगनबाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के बच्चों को स्कूल बैग, जूते, मोजे, गर्म स्वेटर और खाद्य सामग्री वितरित की गई। हर साल की तरह इस बार भी अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने स्वयं या अन्य सहयोगकर्ताओं के माध्यम से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री का प्रबंध किया।
गौरतलब है कि जगसीर सिंह का यह गांव उनके दिल के बेहद करीब है। गांव की मिट्टी से जुड़े रहने वाले जगसीर सिंह ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाजसेवा में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। उन्होंने टीम राही सोशल वेलफेयर सोसाइटी और समाजसेवी राजेश दादरी के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में मधुसूदन शर्मा, महक गर्ग, निपुण, संजय सिंह, रीटा, रूप सिंह, माता रणजीत कौर, संदीप कौर, और आंगनबाड़ी की महिला सहयोगिनियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
समाजसेवी महक गर्ग और मधुसूदन शर्मा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उनकी इच्छा थी कि नए साल की शुरुआत किसी सामाजिक सेवा से की जाए। उन्होंने कहा, “साल के पहले दिन बेटियों को जूते पहनाने, स्कूल बैग और स्वेटर वितरित करने का मौका हमारे लिए बेहद खास और यादगार रहा। यह कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से किया गया है।”
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।