पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे शाहपुरा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

535

आईजी ने भी माना सुबह 5 घंटे की छुट बंद नही होगी तो संक्रमण रूक नही पायेगा

संवाददाता भीलवाड़ा। अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगथिर बुधवार को शाहपुरा पहुंचे और उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत से श्रेत्र के हालात जाने।आईजी एस सेंगथिर डिप्टी कुमावत के साथ श्रेत्र में बनी चैक पोस्टों पर पहुंचकर वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं पुुलिस मित्रों से बातचीत करते हुए उनका मनोबल बढाने के लिए उनके साथ खड़े रहे व नाकाबंदी में हिस्सा लिया और आने जाने वाले लोगों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीण श्रेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में नाकाबंदी व चेकपोस्ट के संबंध में कुमावत  से जानकारी लेते हुए लोगों को गाईडलाईन की कडाई से पालना करवाने को कहा। आईजी ने संस्थागत क्वारंटीन के लिए पकड़े गये युवकों से बातकरते हुए उन्हे समझााईस की कि घर से बेवजह बाहर निकलना कितना घातक हो सकता है स्वयं की तथा अपने परिजनों की चिंता करने की बात पर समझााईस की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।