पुलिस महानिरीक्षक ने किया शहर का औचक निरिक्षण स्काउट गाइड के कार्यो को सराहा 

0
418
हनुमानगढ़।बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल पटेल द्वारा गुरुवार शहर का औचक निरीक्षण किया गया।जंक्शन स्थित शहीद भगत सिंह चोंक के निरीक्षण के दौरान  महानिरीक्षक प्रफुल पटेल ने  कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए  सरकार द्वारा जारी गॉइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए सड़कों पर उतरकर  पुलिस प्रशासन का सहयोग कर अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर आमजन को जागरूक कर रहे हिन्दुस्तान स्काउट गाइड हनुमानगढ़ के रोवर्स की सराहना की।मोके पर मोजूद जिला आर्गेनाइजर राकेश बेनीवाल ने बताया कि स्काउट रोवर्स द्वारा जागरूकता रैली,रंगोली आदि गतिविधियों से आमजन को कोरोना गॉइड लाइन की पालना आवश्यक रूप से करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।राकेश बेनीवाल ने बताया कि स्काउट गाइड  कोरोना काल व अन्य प्राकर्तिक आपदाओं में हमेशा आगे रहते हैं  व अभी भी जिले मे प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं व ग्रामीण इलाकों में  आमजन को जागरूक कर रहे हैं । इस दौरान जिला, कलेक्टर नथमल डिडेल,पुलिस अधीक्षक प्रेरी जैन आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।