गोरा धाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना के तहत केन्द्र का निरीक्षण

0
473

हनुमानगढ़। सरकार की ओर से शुरू की गई गोरा धाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित केन्द्र का बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल समिति सदस्य विजय सिंह चौहान व प्रेमचन्द शर्मा ने केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) सदस्य विजयसिंह चौहान व प्रेमचन्द शर्मा ने बताया कि बजट 2021-22 की घोषणा के समय गोरा धाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना की जानकारी राजस्थान सरकार की ओर से दी गई थी। 23 अप्रेल 2021 को राज्य सरकार की ओर से इस योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना को खासकर अनाथ बालक-बालिकाओं के पालन पोषण के लिए तैयार किया गया है। योजना के माध्यम से अनाथ और उपेक्षित बच्चों का संरक्षण एवं उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी। जो बालक-बालिकाएं लम्बे समय से अनाथ हैं उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर 0 से 18 साल तक के अनाथ बालक-बालिकाओं का पालन-पोषण करने के लिए पिछले माह ही केन्द्र शुरू किया गया है। अभी तक केन्द्र में दो बालकों का आवासन किया जा चुका है। राज्य सरकार की ओर से नामित केयर टेकर ही इनका पालन-पोषण करते हैं। संबंधित बालक की शिक्षा सहित समस्त खर्चा राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।