संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण एवं शाहपुरा में फ्लैग मार्च

0
139

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी देखने,लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे एवं किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा द्वारा विधानसभा क्षेत्र जहाजपुर के पीपलूद,अमरगढ़,भगुनगर एवं खजूरी ग्रामों तथा विधानसभा क्षेत्र मांडल गढ़ के धामनिया एवं काछोला ग्रामों के 25 संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। ग्राम वासियों से चर्चा कर भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।पुलिस थाना काछोला में बैठक लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने व शान्ति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए।आम जनता में सुरक्षा का वातावरण कायम रखने एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु विश्वास प्रदर्शन के लिए जिला मुख्यालय शाहपुरा में मुख्य मार्गों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के सशस्त्र जवानों के साथ मिलकर फ़्लैग मार्च निकाला गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।