जल बहाव के चलते चिन्हित थाना एवं बांधों का निरीक्षण

0
147
हनुमानगढ़। घग्घर नदी में बढ़ रहे जल बहाव के चलते चिन्हित थाना एवं बांधों का निरीक्षण रविवार को प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इसी के चलते चक 7 एसएनएम गंगागढ़ में बांध के नीचे होने के कारण बनी खतरे की स्थिति का निरीक्षण उपखंड अधिकारी डॉक्टर अवि गर्ग सहित पीसीसी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, पूर्व मेजर दीपक संधू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणवीर सिहाग, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष योगेश चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सरपंच डॉ नवनीत संधू ने बताया कि जब मक्कासर की ओर अवैध बांध बन रहा था तब भी ग्रामीण प्रशासन के चक्कर काट काट कर उन्हें इसके बारे में सूचित कर रहे थे परंतु तब प्रशासन सोया रहा और अब जब आपदा की स्थिति में गंगागढ़ की ओर का बांध टूटने की कगार पर है तब भी बार-बार प्रशासन को सूचित किया गया परंतु प्रशासन द्वारा इस आपदा की स्थिति में भी अवैध बंधे का कोई समाधान नहीं किया।
उन्होंने बताया कि मक्कासर की ओर अवैध बांध बनने के कारण पानी की निकासी बाधित हो रही है और गंगा गढ़ की ओर के सभी बांधों पर पानी का दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि मक्कासर की ओर अवैध बांध के पीछे प्रशासन द्वारा पिछले 50 वर्षों से बना हुआ पुराना और मजबूत बांध है परंतु कुछ काश्तकरो द्वारा अवैध रूप से बांध बनाकर घग्गर के पानी की निकासी को अवरुद्ध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मक्कासर की और अवैध बांध बनने से श्रीनगर, फतेहगढ़, रामसरा, खिलेरीवास सहित अनेकों छोटी-छोटी ढाणी या एवं चक डूबने की कगार पर है। उन्होंने बताया कि अगर घग्गर का जलस्तर थोड़ा सा भी और बढ़ता है तो यह सारे गांव जलमग्न हो जाएंगे और उसके पश्चात प्रशासन जागेगा और अपने बहाने बनाकर सफाई देगा। उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग ने मौका निरीक्षण कर जिला कलेक्टर से वार्ता कर उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
पीसीसी सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपदा की स्थिति में हर सक्षम निर्णय अधिकारी ले सकते हैं और अगर घग्गर का जलस्तर बढ़ता दिखा दो प्रशासन के साथ मिलकर उक्त अवैध बांध को जुड़वा दिया जाएगा परंतु किसी भी गांव को डूबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जगह प्रशासन के साथ-साथ समस्त ग्रामीण भी पूरी मुस्तैदी से अपने-अपने बंधो को मजबूत करने में लगे हैं, और यह हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पूरा प्रशासन इस आपदा की स्थिति से आमजन को बचाने के लिए जुटा हुआ है । चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाए हनुमानगढ़ के किसी भी गांव या किसी भी क्षेत्र को जलमग्न होने नहीं दिया जाएगा। पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने कहा कि नियमित रूप से प्रत्येक गांव के प्रत्येक बांध का दौरा किया जा रहा है और अभी तक स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है प्रत्येक कमजोर बांध पर प्रशासन की जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, सभी से निवेदन है कि आवश्यकता पड़ने पर उस हेल्पलाइन नंबर का उपयोग अवश्य करें ताकि प्रशासन आपकी सुविधा के लिये पहुंच सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।