जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सत्यपाल वर्मा के द्वारा किया गया जिला कारागृह, हनुमानगढ़ का निरीक्षण

520

हनुमानगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष  सत्यपाल वर्मा के द्वारा जिला कारागृह, हनुमानगढ़ का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में प्रथम बार प्रवेश  करने वाले व सजायाब बंदियों से संवाद वार्ता की गई। अध्यक्ष  सत्यपाल वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। साथ ही उपाधीक्षक को कारागृह परिसर में पूर्ण स्वच्छता रखने हेतु निर्देशित किया गया। बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई। श्रीमान् सचिव महोदय द्वारा बंदियों को भी उनके प्रकरण से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। माननीय रालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला कारागृह में पौधारोपण किया गया। जिला कारागृह बंदियों को वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमणकाल के दौरान कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क का उपयोग करने व अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। जिला कारागृह में लगी शिकायत पेटिका का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  विजय प्रकाश सोनी भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।