विभिन्न नहरो का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं को सुना

0
157

हनुमानगढ़। विधायक गणेश राज बंसल क्षेत्र की विभिन्न नहरो का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं को सुना। प्रातः 8 बजे विधायक गणेश राज बंसल शरेका नहर पर पहुंचे जहां किसान प्रतिनिधि बलविंदर सिंह बराड़, हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा, गगनदीप रंधावा सहित अन्य किसानों के साथ शरेका झाम्बर एवं गुरुसर नहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने विधायक गणेश राज बंसल को नहर में लेवल की समस्या एवं नहर की साफ सफाई, मुघो की समस्या, अन कमांड जमीन को कमांड करवाने, ढाणियों में विद्युत कनेक्शन एवं पेयजल आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक गणेश राज बंसल ने पैदल चलकर नहर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव के पश्चात उक्त समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा, इसी के साथ वर्तमान में नहरबंदी के दौरान नहरो की साफ सफाई का कार्य विभाग से वार्ता कर करवाया जाएगा।

कार्यक्रम में किसानों के चेहरे के खुशी देखने लायक थी, किसानों ने विधायक गणेशराज बंसल की सराहना करते हुए कहा कि बिना किसी के कहे आमजन के बीच जाकर किसानों की समस्या को सुनना और उसे समझने वाला विधायक हनुमानगढ़ के उज्जवल भविष्य का प्रतीक है। इस मौके पर झाम्बर गांव से सत्यनारायण गुरप्यार सिंह, जगजीत सिंह, जगदीश ढाका, राजा सिंह, बलदेव सिंह, गुरूसर से सोहन सिंह, अमरीक सिंह, बूटा सिंह, संदीप, राजवीर मान, सुरेन्द्र कासनिया, दया शर्मा, कुलदीप मान, हरपाल सिंह सहजीपुरा, इमीचंद सरपंच झाम्बर सहित अन्य वितरिकाओं के अध्यक्ष व सैकड़ों काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।