अपनी दूसरी रिसेप्शन पार्टी में कुछ इस अंदाज में दिखे अनुष्का-विराट, देखिए तस्वीरें

0
423

मुम्बई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का आज 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी की शुरूआत रात 8 बजे से हो गई है। पार्टी में खेल, सिनेमा और राजनीतिक जगत के लोग शामिल होंगे।

जिसमें से कुछ गेस्ट पहुंच चुके हैं जिसमें कुलदीप यादव, राहुल, सुनील गावसकर अनिल कुंबले, बोमन ईरानी, सानिया नेहवाल, जसमीत बुमराह आदि लोग पार्टी में पहुंच चुके हैं।  विराट और अनुष्का अपने गेस्ट को स्पेशन रिक्वेस्ट कर चुके हैं कि मुंबई के जाम से बचने के लिए वक्त से पहले पहुंचे।

बता दें दोनों कपल्स ने ईटली के एक होटल में 11 दिसंबर को शादी कर ली। इसके बाद दोनों वहीं से फिनलैंड हनीमून मनाने पहुंचे। विराट-अनुष्का अभी हाल ही में 21 दिसंबर में दिल्ली में अपना पहली पार्टी दे चुकें है जहां शिखर धवन, सुरेश रैना, पीएम मोदी सहित कई हस्तियां शिरकत हुई।

देखें तस्वीरें-
Sachin and family
virat anuskha
Indian Team

abhishek and aishwarya
madhuri
Dhoni and family
anushka virat
umesh
bumrah2
ar-rahman

anushka1

kohlidr-5qq1uqaamdkg

sara-ali-khan

virushka_700x900_71514304671

virat-anushka-820

ये भी पढ़ें: