पोषण वाटिका का अवलोकन करने के निर्देश देते जांच अधिकारी

0
199

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पीईईओ कार्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया के अंतर्गत अधीनस्थ विद्यालयों का “राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम एमडीएम” के अंतर्गत 03 मार्च 2022 को खाद्यान्न व कॉम्बो पैकेट तृतीय चरण के वितरण का निरीक्षण जलग्रहण परियोजना,शाहपुरा के कनिष्ठ अभियंता श्री अंकुश सेन द्वारा किया गया।पीईईओ/प्रधानाचार्य रमेश कुमार कोली ने बताया कि राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के आदेशानुसार खाद्यान्न व कॉम्बो पैकेट वितरण का निरीक्षण हुआ जिसमें 2 वर्ष की कोविड़ अवधि के बाद 9 मार्च से गर्म भोजन पोषाहार बच्चों को दिया जाएगा इसकी समस्त तैयारियाँ व पोषण वाटिकाओं का भी अवलोकन किया गया क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिव कॉलोनी,डोहरिया तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, काशीपुरा में खाद्यान्न व कॉम्बो पैकेट वितरण खाद्यान्न की गुणवत्ता,रिकॉर्ड संधारण,वित्तीय रिकॉर्ड, कुक कम हेल्पर का कार्य व भुगतान, किचन गार्डन की पोषण वाटिका संबंधी समस्त पक्षों का निरीक्षण तथा अवलोकन किया गया जिसमें दोनों विद्यालयों में कार्य सन्तोषप्रद व अच्छा पाया गया… निरीक्षण कर्ता अधिकारी ने “राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष कार्य में स्थानीय विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज पारीक व कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका पूनम विश्नोई के नेतृत्व व रचनात्मकता में किचन गार्डन पोषण वाटिका को बहुत अच्छा विकसित किया गया जल का सर्वोत्तम उपयोग की सराहना की व बथुआ,आँवला,सहजन जैसे न्यूट्रिसीयन गुणवत्ता के पौधें सब्जियाँ लगाने के निर्देश दिए व कुक कम हेल्परों से भी संवाद किया…पीईईओ क्षेत्र के हरित पाठशाला प्रभारी दिनेश सिंह भाटी के नेतृत्व में पोषाहार प्रभारी सुमन चाँवरिया,धनराज साहू, सांवरमल जाट,आशाराम कीर रोहित घुसर,नरेश कुमार सेन आदि शिक्षकों ने समस्त जानकारी व योजना उपलब्ध कर सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।