नगरपालिका का अभिनव प्रयोग शिकायत के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लॉन्च की

0
173

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका द्वारा पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह की मौजूदगी में एंड्राइड एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया। पालिका अध्यक्ष सोनी ने बताया कि इस एप्लीकेशन को कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके अपनी शिकायत को ऑनलाइन इस ऐप के माध्यम से दर्ज कराया जा सकता है।इसके लिए संबंधित व्यक्ति को पालिका में आना भी अनिवार्य नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही ऐप के माध्यम से ही समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सकेगा।इस दौरान पालिका के पार्षद भी मौजूद रहे। यह ऐप शशांक पारीक ने बनाई है। पालिकाध्यक्ष सोनी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड फोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यह लिंक डाउनलोड कर सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।