डीटीओ बैरवा की अभिनव पहल, विशेष कार्य दिवस का आयोजन किया

535

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शनिवार को विशेष कार्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 101 महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस हाथो हाथ बनाए गए। जिला परिवहन अधिकारी ओपी बेरवा ने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों के लर्निंग लाइसेंस हाथो हाथ बनाए गए। जिला परिवहन कार्यालय परिसर में सुबह जिला परिवहन अधिकारी ओपी बैरवा, थाना प्रभारी हरिराम वर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक चंचल माथुर की मौजूदगी में विशेष कार्य दिवस का शुभारंभ किया गया।इस दौरान कोटडी, फुलिया कला,हुरड़ा, गुलाबपुरा,जहाजपुर तथा भीलवाड़ा से कई महिलाएं शाहपुरा आई और हाथों हाथ लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किये। इस दौरान संस्था आरटीओ मित्र की संचालिका गीता कुमावत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था आरटीओ मित्र आमजन के हित में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा एक ऐप भी विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति परिवहन विभाग के विभिन्न कार्य घर बैठे कर सकता है। गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकता है। जिसके बाद एक नंबर जनरेट होता है वह नंबर आकर सीधा जिला परिवहन कार्यालय में दिखाना होता है और हाथो हाथ लाइसेंस मिल जाता है।जटिल आवेदन प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए आरटीओ मित्र ऐप का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति सुगमता से अपने वाहनों के लाइसेंस,आरसी,फिटनेस सहित परिवहन विभाग के विभिन्न कामों को कर सकता है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।