इनरव्हील क्लब द्वारा कैंसर दिवस पर सेमीनार का आयोजन

0
191

हनुमानगढ़। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन के श्रीदेवी महिला पॉलिटैक्निक कॉलेज में जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ उषा बंसल, आशा गोयल, मंजुला गर्ग, प्रो सुमन चावला, सीमा गर्ग, शीनू थे। प्रो. सुमन चावला ने बताया कि कैंसर रोग की वजह से भारत में प्रतिदिन मरने वालों में 6 में से एक कैंसर का रोगी होता है। एम्स अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन 15 मरीज पहुंचते हैं, जिसमें से 10 मरीज कैंसर के होते हैं। गरीबी और जानकारी के अभाव में 70 फीसद मध्यम आय वर्ग के लोग इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। उन्होने बताया कि प्रति एक लाख में 440 महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हैं। डॉ उषा बंसल ने बताया कि हमें कैंसर से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उसके प्रति पूर्ण रूप से जागरूक रहकर अपना बचाव करना चाहिए। कैंसर के बारे में समय पर पता चलने पर उसका इलाज संभव है। उन्होंने कैंसर के लक्षण व उसे जानने के विभिन्न तरीके भी उपस्थित जनों से सांझा किए। उन्होंने कहा कि कैंसर को खत्म करने में सबसे बड़ा हथियार है, समय पर उसका पता करना। यह तभी संभव है जब हम समय-समय पर अपने शरीर की जांच कराते रहें। उन्होंने कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि कैंसर से बनने वाली गांठ में आमतौर पर दर्द नहीं होता और शरीर को अंदर ही अंदर बहुत नुकसान होता है। हमें इस बीमारी को टालना नहीं चाहिए बल्कि उसकी पूरी जानकारी लेकर डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से विशेष आग्रह किया कि थोड़ा समय निकाल कर अपने शरीर पर भी ध्यान दें। हमें जंक फूड से हर हाल में परहेज करना चाहिए। आशा गोयल ने बताया कि कैंसर की बीमारी में मुख्य ब्रेस्ट कैंसर, मुंह का कैंसर तथा बच्चेदानी का कैंसर होता है। ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य लक्षण छाती में गिलटी बन जाना है। जिसका पीड़ित को दर्द नहीं होता, मरीज का वजन निरंतर कम होता रहता है और कोई भी चीज हजम नहीं होती है। ऐसी स्थिति आने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर डाक्टर की सलाह पर इलाज शुरू करें। मुंह का कैंसर तंबाकू, गुटका बीड़ी सिगरेट के सेवन से होता है। उन्होंने बच्चेदानी के कैंसर के लक्षणों तथा बचाव के बारे में जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।